बारिश से गरमा धान की खेती करने वाले किसान खुश

विशनपुर : मौसम के बदले मिजाज तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश से शनिवार को मौसम सुहाना हो गया. मौसम में आयी तपिश से जहां आम लोग हलकान थे वहीं इस बारिश से लोगों को राहत महसूस आया. गरज के साथ काले बादल देख लोग भय के मारे घर के लिए भाग खड़े हुए क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 1:59 AM

विशनपुर : मौसम के बदले मिजाज तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश से शनिवार को मौसम सुहाना हो गया. मौसम में आयी तपिश से जहां आम लोग हलकान थे वहीं इस बारिश से लोगों को राहत महसूस आया. गरज के साथ काले बादल देख लोग भय के मारे घर के लिए भाग खड़े हुए क्योंकि गत सप्ताह ओला वृष्टि ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी थी. रिमझिम बारिश किसानों के गरमा धान, मक्का एवं मूंग फसल की लिए लाभप्रद साबित सिद्ध हुआ. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे.

Next Article

Exit mobile version