मृतक के परिजनों को विधायक ने सौंपा चेक
कोचाधामन : कोचाधामन प्रखंड के मौधो पंचायत के चुनामारी-आमबाड़ी के मसीहा नामक बच्चे की दिनांक नौ सितंबर, 2016 को नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. शनिवार को मृतक के पिता मोसिद आलम को 4 लाख रुपये का चेक कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के द्वारा दिया गया. वहीं दूसरी ओर कैरीबीरपुर में तीन […]
कोचाधामन : कोचाधामन प्रखंड के मौधो पंचायत के चुनामारी-आमबाड़ी के मसीहा नामक बच्चे की दिनांक नौ सितंबर, 2016 को नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. शनिवार को मृतक के पिता मोसिद आलम को 4 लाख रुपये का चेक कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के द्वारा दिया गया.
वहीं दूसरी ओर कैरीबीरपुर में तीन अग्नि पीड़ित परिवारों को 9800 रुपये का चेक एवं जेआर फाउंडेशन किशनगंज के तरफ से कपड़े दिये गये. इस मौके पर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि महफूज जफर, सीओ कोचाधामन ओमप्रकाश भगत, पूर्व मुखिया कारी मसकुर अहमद , डा बब्लू, मास्टर जसीम आलम, साबीर आलम, प्रमोद कुमार, अलाउद्दीन आदि मौजूद थे़