दर्जनों पेड़ गिरे, बिजली गुल

मौसम . तेज हवा के कई फूस के घर गिरे, फसलों को क्षति तेज आंधी व गरजते मेघों की आवाज व बिजली की चमक से जिला वासी परेशान रहे. आंधी के कारण सैकड़ों घरों के टिन के चदरे उड़ गये. बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. किशनगंज : जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:45 AM

मौसम . तेज हवा के कई फूस के घर गिरे, फसलों को क्षति

तेज आंधी व गरजते मेघों की आवाज व बिजली की चमक से जिला वासी परेशान रहे. आंधी के कारण सैकड़ों घरों के टिन के चदरे उड़ गये. बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
किशनगंज : जिले में शनिवार को दिन के लगभग 1: 15 बजे आयी तेज आंधी व तूफान के साथ वर्षा और ओलावृष्टि से जनजीवन काफी देर तक प्रभावित रहा. आंधी-तूफान से कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. शहर की बिजली चरमरा गयी है. इससे लोगों को काफी देर तक परेशानी उठाने पड़ रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में आंधी तूफान से कई घरों के छप्पर उड़ने की भी जानकारी मिली है.
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, भीषण चक्रवातीय बारिश व तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज तूफान के चलते मक्का के फसल खेत में सोय गये और आम, लीची के फसल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं कई छोटे-छोटे पेड़ गिरने की सूचना है. चक्रवातीय तूफान आने के बाद से ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति समाचार लिखे जाने तक ठप है.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, तेज आंधी एवं बारिश की चपेट में आकर कई दर्जन घरों के चदरा उड़ गये. इससे घर के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. इधर प्रखंड प्रशासन की ओर से अब तक क्षति का आकलन नहीं किए जाने से पीड़ितों में आक्रोश है. कई पंचायतों में आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गये.
आंधी व ओलावृष्टि से भारी क्षति
बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, आंधी एवं ओलावृष्टि से लगभग 300 से अधिक किसानों के प्रभावित होने की बात सामने आयी है. किसानों ने बताया कि आंधी एवं ओलावृष्टि के कारण जहां किसानों के घर का छप्पर, पुआल, भूसी आदि उड़ गये. इसके अलावा जेठुवा, आम, कटहल, महुआ आदि फल पूरी तरह बरबाद हो गये. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि किसानों की क्षति का आकलन किया जाएगा तथा इसकी रिपोर्ट जिला भेजी जाएगी.
किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की दोपहर आई तेज आंधी व बारिश ने एक फिर बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली के लिए त्राहिमाम मचा है. दोपहर एक बजे से गायब बिजली जिला मुख्यालय में रात आठ बजे आयी. बताया जाता है कि आंधी के कारण कई तार आपस में सट गये. इस कारण आपूर्ति बाधित हो गयी. बाद में विद्युत विभाग के कर्मियों ने तार को दुरुस्त किया. इसके बाद फिर बिजली आयी.

Next Article

Exit mobile version