व्रजपात से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
दिघलबैंक : जागीर पदमपुर पंचायत के हंडीपोखर निवासी मो कैशर आलम के 12 वर्षीय पुत्र मिनशार आलम की मौत शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के एक बजे अचानक मौसम खराब होने के बाद मो मिनशार आलम खेतों में चर रहे मवेशियों को लेने के […]
दिघलबैंक : जागीर पदमपुर पंचायत के हंडीपोखर निवासी मो कैशर आलम के 12 वर्षीय पुत्र मिनशार आलम की मौत शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के एक बजे अचानक मौसम खराब होने के बाद मो मिनशार आलम खेतों में चर रहे मवेशियों को लेने के लिए गया हुआ था कि इसी बीच वह वज्रपात की चपेट में आ गया. स्थानीय मुखिया मो जाफर हुसैन ने बताया कि मो मिनशार बहादुरगंज स्थित एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था.