चेकिंग के दौरान आठ शराबी हुए गिरफ्तार

कार्रवाई. शराब पीनेवालों की खैर नहीं सातों व्यक्तियों को बंगाल से शराब पीकर आने के क्रम में चेकिंग अभियान के दौरान मशीन द्वारा जांच कर पकड़ा गया़ किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत अवकारी विभाग ने चेकिंग अभियान चला कर फरिंगोला चेक पोस्ट से सात व्यक्तियों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 5:55 AM

कार्रवाई. शराब पीनेवालों की खैर नहीं

सातों व्यक्तियों को बंगाल से शराब पीकर आने के क्रम में चेकिंग अभियान के दौरान मशीन द्वारा जांच कर पकड़ा गया़
किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत अवकारी विभाग ने चेकिंग अभियान चला कर फरिंगोला चेक पोस्ट से सात व्यक्तियों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, राजेश कुमार एवं प्रकाश रजक के नेतृत्व में अवकारी विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान विजय हांसदा, राज किशोर पासवान, श्याम सुंदर, खुर्शिद, इम्तियाज, लखविंदर महतो एवं लखन महतो को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया़ ब्रेथ इन्हेलाइजर द्वारा जांच कर सातों व्यक्ति की पुष्टि की गयी़
उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सातों व्यक्तियों को बंगाल से शराब पीकर आने के क्रम में चेकिंग अभियान के दौरान मशीन द्वारा जांच कर पकड़ा गया़ सभी व्यक्तियों की पुष्टि कर उनके उपर उचित धारा गठित कर मामला दर्ज कर लिया गया तथा सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़

Next Article

Exit mobile version