किशनगंज : दो युवकों का मिला शव

किशनगंज : जिले में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक युवक का शव घर के बरामदे में रस्सी से लटका मिला, तो दूसरे का शव ट्रैक के किनारे मिलने से लोगों में चर्चा का बाजार गरम है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाछपाड़ा निवासी ग्यासुद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 5:12 AM

किशनगंज : जिले में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक युवक का शव घर के बरामदे में रस्सी से लटका मिला, तो दूसरे का शव ट्रैक के किनारे मिलने से लोगों में चर्चा का बाजार गरम है.

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाछपाड़ा निवासी ग्यासुद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र आजाद का शव संदिग्ध अवस्था में बरामदे में रस्सी से लटका मिला. आजाद का शव गाछपाड़ा निवासी पहली पत्नी के पिता सौदागर के घर के बाहर बरामदे पर फंदे से लटका मिला. घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार की सुबह जब घटना की जानकारी लोगों को हुई तो इलाके में सनसनी फैल गयी.
मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा तरह तरह की बातें सामने आ रही है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी सलेतुन निशा से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि जांच की प्रक्रिया फिलहाल मृतक के पत्नी के अनुसार दिये गये बयान पर शुरू कर दी गयी है. मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही संभव है. लोगों में यह चर्चा जारों पर है कि आखिर उसने
किशनगंज : दो युवकों…
आत्म हत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव का फंदे से लटका दिया गया है.
दूसरी ओर स्थानीय खगड़ा घाट के पास रेलवे पुल के पास ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव देख लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया. शव को देख लोगों ने उसकी शिनाख्त रंजीत यादव के रूप में की. लोगों ने बताया युवक स्थानीय रौलबाग का निवासी है. हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
एक की रस्सी से लटकी, तो दूसरे की ट्रैक के किनारे मिली लाश

Next Article

Exit mobile version