21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वी दिवस पर डीपीएस स्कूल में प्रतियोगिता व कार्यशाला आयोजित

किशनगंज : स्थानीय डीपीएस स्कूल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता व कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते सांइस फॉर सोसाइटी के रंजीत सिंह ने कहा कि पृथ्वी दिवस हम देशवासी प्रत्येक साल 22 अप्रैल को मनाते है़ं ताकि लोगों के बीच पृथ्वी के वातावरण के प्रति […]

किशनगंज : स्थानीय डीपीएस स्कूल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता व कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते सांइस फॉर सोसाइटी के रंजीत सिंह ने कहा कि पृथ्वी दिवस हम देशवासी प्रत्येक साल 22 अप्रैल को मनाते है़ं ताकि लोगों के बीच पृथ्वी के वातावरण के प्रति जागरूकता बनी रहे़

पृथ्वी के पर्यावरणीय समस्याओं पर चर्चा के लिए विकसित एवं विकासशील देशों के वैश्विक सम्मेलन भी नियमित रूप से होते रहते है़ आये दिन हम पृथ्वीवासी पृथ्वी के वातावरण को अलग अलग तरह से प्रदूषित करते है़ जैसे कि वन्य की कटाई, कल कारखानों, वाहनों से निकली हुई प्रदूषित गैस पृथ्वी के वातावरण को दिन दिन नष्ट कर रहे है़ उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या मानव के लिए एक गंभीर समस्या है़ प्रदूषण के कारण अनेक स्वास्थ्य समस्याएं जन्म लेती है़
जैसे कैंसर, हृदय रोग, डायबिटिज, पेट की बीमारियों का मुख्य कारण है़ इसके अतिरिक्त मानव क्रियाकलापों से विभिन्न गैस उत्पन्न हो रही है़ जैसे कि क्लोरो फ्लोरो, कार्बन, मिथेन, कार्बन डायऑक्साइड आदि गैस पृथ्वी के वातावरण गर्म हो रहे है़ इससे ग्लोबल वार्मिंग में बढ़ोतरी हो रही है़ जिससे हिम खंड पिघल रहे है़ं और समुद्र का जल स्तर दिन दिन बढ़ता जा रहा है और ओजोन परत भी नष्ट हो रहे है़ वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है़ वन हमारे लिए जीवनदायी है़ दुर्भाग्यवश पिछले वर्षों में उद्योगों के तीव्र विकास तथा नगर के विकास के लिए वनों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है़ जिससे पृथ्वी के वातावरण के लिए खतरा पैदा हो गया है़ इससे सूखा, भूमि का कटाव तथा मरूस्थल एवं नगर भू क्षेत्र में बढ़ोतरी जैसी कई समस्याएं सामने आयी है. बहुत से जीवन जंतुओं के रहने के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है़
इस मौके पर आशिफ इकबाल, अजय चौधरी, गौतम, अजय नाथ झा, फैज अली, नीती सुब्बा, एलिजाबेथ, रीना तमांग आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें