280 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

तस्करी में प्रयोग करने वाली मारुति जब्त नरपतगंज : भारत नेपाल सीमा पर बेला गांव के समीप रविवार को बसमतिया थानाध्यक्ष सदानंद साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से तस्करी कर ला रहे मारुति सुजुकी कार पर लोड 280 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:57 AM

तस्करी में प्रयोग करने वाली मारुति जब्त

नरपतगंज : भारत नेपाल सीमा पर बेला गांव के समीप रविवार को बसमतिया थानाध्यक्ष सदानंद साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से तस्करी कर ला रहे मारुति सुजुकी कार पर लोड 280 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे थाना लाया गया जहां उससे पूछताछ की गयी. तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशकापुर निवासी विवेक कुमार मेहता पिता अरुण मेहता, रामचरित्र मेहता पिता हरेराम मेहता व तीसरा बसमतिया थाना क्षेत्र बेला गांव निवासी शामिल है. मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह तीनों तस्कर सुजुकी मारुति कार संख्या बीआर 5561 पर 280 बोतल नेपाली शराब लेकर नेपाल से आ रहे थे.
तीनों को बेला बाॅर्डर के समीप बसमतिया की ओर आते समय गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. तस्करी में प्रयोग किये जा रहे मारुति कार को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार : कुर्साकांटा. कुआड़ी ओपी पुलिस ने शनिवार की रात संध्या गश्ती के दौरान कुआड़ी पैक्स के निकट नेपाल की ओर से शराब के नशे में आ रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पियक्कड़ कुआड़ी वार्ड संख्या 12 निवासी मो शुभानी पिता मो गुलजार को पुलिस द्वारा पीएचसी कुर्साकांटा में मेडिकल जांच कराया गया.
जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी. इसके बाद गिरफ्तार मो शुभानी के विरुद्ध सअनि अभिमन्यु सिंह द्वारा कांड संख्या 85/17 दर्ज करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version