21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे दिन 89 उम्मीदवारों ने भरे परचे

नगर निकाय चुनाव . नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में लगी रही भीड़ किशनगंज : उम्मीद के अनुरूप मंगलवार को अचानक निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की बाढ़ आ गयी. छठे दिन सुबह से ही प्रत्याशियों का जमावड़ा लगने लगा. पारा चढ़ने के साथ नामांकन की रफ्तार भी बढ़ती गयी. देखते-देखते तीनों नगर निकायों को मिलाकर […]

नगर निकाय चुनाव . नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में लगी रही भीड़

किशनगंज : उम्मीद के अनुरूप मंगलवार को अचानक निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की बाढ़ आ गयी. छठे दिन सुबह से ही प्रत्याशियों का जमावड़ा लगने लगा. पारा चढ़ने के साथ नामांकन की रफ्तार भी बढ़ती गयी. देखते-देखते तीनों नगर निकायों को मिलाकर 89 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया. इसमें किशनगंज नगर परिषद से 47, ठाकुरगंज नगर पंचायत से 6 और बहादुरगंज नगर पंचायत से 36 प्रत्याशी है़ं नामांकन को अब दो दिन शेष बचे हैं.
इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. \इस बीच समाहरणालय, डीआरडीए व अनुमंडल कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों एवं उनके साथ आए समर्थकों का शाम तक जमावड़ा लगा रहा. नामांकन स्थल पर जहां उम्मीदवारों की लाइन लगी थी, वहीं बाहर कड़ी धूप के बावजूद समर्थकों की भीड़ जमी रही.
आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला हो रहा उल्लंघन
नगर निकाय चुनाव में भाग लेने हेतु नामांकन के लिए आये प्रत्याशियों ने जमकर आचार संहिता का उल्लंघन किया़ किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता रामजी साह के कार्यालय कक्ष तक प्रत्याशी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच जा रहे है़ं नामांकन कर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के बाहर निकलते ही प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी तक करने लगते हैं, जबकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 200 मीटर तक किसी भी तरह की नारेबाजी आचार संहिता का उल्लंघन है़ इन सब के बावजूद प्रशासन आचार संहिता उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें