दो को जुटेंगे भाजपा के दिग्गज

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दो व तीन मई को किशनगंज : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैऩ मंगलवार को किशनगंज पहुंचे. स्थानीय लोहारपट्टी स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि अग्रवाल के निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक किशनगंज में ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा 2 व 3 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 6:03 AM

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दो व तीन मई को

किशनगंज : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैऩ मंगलवार को किशनगंज पहुंचे. स्थानीय लोहारपट्टी स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि अग्रवाल के निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक किशनगंज में ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा 2 व 3 मई को होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 14 वर्षों के बाद इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है़
अटल बिहारी वापजेयी की सरकार के 14 साल बाद अब नरेंद्र मोदी की सरकार में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है़ कार्य समिति की इस बैठक में देश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे़ इस बैठक में शामिल होने के लिए मैं एक मई को ही किशनगंज पहुंच कर इसकी तैयारी में शामिल रहूंगा़ बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के कार्यकाल में पहली बार बैठक होगी, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल़ बैठक की अध्यक्षता राजेश्वर वैद करेंगे.
श्री हुसैन ने कहा कि इस बैठक में बिहार सरकार की नाकामी पर चर्चा होगी तथा इस पर चिंतन किया जायेगा़ कार्य समिति की बैठक में 600 प्रतिनिधि भाग लेंगे़ अन्य राज्यों के चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में हुए दिल्ली एमसीडी चुनाव हुए है, जिसमें आम आदमी पार्टी की बुलबुले की तरह समाप्त हो जायेगी़ प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन समेत भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद एवं भाजपा कार्यकर्ता हरि अग्रवाल, सुभाष साहा, सुबोध माहेश्वरी, कालू सरकार व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version