शकील व मनोज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने पहुंचे एसपी
एसपी ने किसी की भी गिरफ्तारी का निर्देश सीधे तौर पर नहीं दिया पौआखाली : चर्चित पौआखाली थानाकांड संख्या 20/2017 और 23/2017 मामले में एसपी राजीव मिश्रा सुपर विजन के लिए गुरुवार को पौआखाली पहुंचे. जहां वे दोनों ही संगीन मामले में कांड के आइओ सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को मामले से जुड़े लोगों […]
एसपी ने किसी की भी गिरफ्तारी का निर्देश सीधे तौर पर नहीं दिया
पौआखाली : चर्चित पौआखाली थानाकांड संख्या 20/2017 और 23/2017 मामले में एसपी राजीव मिश्रा सुपर विजन के लिए गुरुवार को पौआखाली पहुंचे. जहां वे दोनों ही संगीन मामले में कांड के आइओ सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को मामले से जुड़े लोगों के कॉल डिटेल्स खंगालने का निर्देश देते हुए वे लोग जो इन दोनों ही घटना के चश्मदीद है या जिसके बयान से घटना की सच्चाई सामने आ सकती है. वैसे लोगों से पूछताछ के लिए थानाध्यक्ष को उनके समक्ष हाजिर कराने का भी निर्देश दिया है. हालांकि एसपी श्री मिश्रा ने इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी का निर्देश सीधे तौर पर नहीं दिया है.
एसपी ने सबसे पहले कांड संख्या 20/17 मामले में पवना बालू खदान पहुंचकर खलासी मनोज कुमार हत्याकांड से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की. इस दौरान एसपी ने जिस ट्रक का मनोज खलासी था उसके चालक मो आलम से गहन पूछताछ करते हुए खदान संचालन में शामील पार्टनर गुड्डू मुखिया एवं अरशद हुसैन से भी जानकारियां प्राप्त की. मामले में एसपी राजीव मिश्रा स्वयं मृतक खलासी मनोज कुमार के पिता से पूछताछ करेंगे, जिन्हें हाजिर कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद वे दूसरी घटना शकील हत्याकांड मामले की जांच करने मीरभिट्टा पुल पहुंचे. जहां घटना स्थल पर मृतक शकील के तीनों भाई मो जमील,
मो शमीम और मो मुनाजीर से घटना की पुख्ता जानकारी हासिल करते हुए मृतक शकील की बीवी मतलुवा बेगम से भी पूछताछ की. एसपी राजीव मिश्रा ने इस दौरान मृतक के परिजन को न्याय का पूर्ण भरोसा देते हुए कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
गौरतलब है कि दिनांक आठ मार्च को मीरभिट्टा पुल के दक्षिण साइड में बनाए गए अवैध डायवर्जन स्थल में शकील अहमद की संदेहास्पद अवस्था में लाश मिलने के बाद परिजनों ने डायवर्सन सिंडिकेट में शामिल लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के बाद से ही इस मामले को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम है तो वहीं परिजन अबतक न्याय की आस लिए पुलिस से उम्मीद लगाए बैठी है.