गर्म पछुआ हवा ने कराया लू का एहसास
किशनगंज : मौसम का मिजाज तल्खी की ओर है. शुक्रवार को दिन भर तेज पछुआ हवा चलती रही. अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अचानक गरमी बढ़ जाने से स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गर्म हवा के झोकों के कारण भूखे प्यासे […]
किशनगंज : मौसम का मिजाज तल्खी की ओर है. शुक्रवार को दिन भर तेज पछुआ हवा चलती रही. अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अचानक गरमी बढ़ जाने से स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गर्म हवा के झोकों के कारण भूखे प्यासे बच्चों के चेहरे मुरझा रहे हैं.
झुलसाने वाली गरमी
चिलचिलाती धूप व तेज पछुआ हवा से घर से बाहर निकलना भारी परेशानी वाला रहा. गर्म हवा के थपेड़े झुलसाने वाली गर्मी का एहसास करा रहे थे. दोपहर में लोग घरों में दुबके रहे.
फिलहाल बढ़ेगी गरमी
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम की तल्खी में कोई राहत नहीं मिलने वाली है. तेज पछुआ हवा चलेगी. इससे गरमी और बढ़ेगी.
दो दिनों में बढ़ी गरमी
चिलचिलाती धूप व गरम हवा के कारण दो दिनों में तापमान काफी तेजी से बढ़ गया है. हवा की दिशा भी उत्तरी-पश्चिमी से सिर्फ पश्चिमी हो गयी है.
फसलों को होगा नुकसान
अगर सप्ताह भर यूं ही तापमान बनी रही तो आम, केला, लीची व सब्जी की फसलों को नुकसान होगा. किसानों को खेतों में नमी बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी. इससे उत्पादन लागत बढ़ जाएगा.