किशनगंज : स्थानीय जिला अतिथि गृह में शनिवार को किशनगंज, कोचाधामन और ठाकुरगंज के विधायक ने जिले की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और निदान के लिए संबंधित विभाग के विभागध्यक्ष से जानकारी भी प्राप्त की. बैठक में बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और छूटे हुए गांव-टोलों तक जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां बिजली पहुंचाने का निर्णय लिया है जिस गांव/टोलों में तार काफी जर्जर हो गया उसे बदलने और जहां वोल्टेज की समस्या है
वहां नया ट्रांसफरमर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. इसके अलावा बिजली बिल में सुधार हो, किसान के लिए हर पावर सब- स्टेशन से दो फीडर किसानों के खेतों तक पहुंचना, जहां किसानों को खेती करने में आसानी होगी. कृषि विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक उपस्थित विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम और किशनगंज विधायक डा जावेद आजाद के अलावे बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता सीताराम पासवान, कृषि जिला पदाधिकारी संत लाल शाह, जिला योजना पदाधिकारी मनीष कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.