बिहार : किशनगंज में दारोगा पर थाने में ही तैनात ड्राइवर की पत्नी ने लगाया छेड़खानी का आरोप
किशनगंज : बिहार में किशनगंज के कुर्ली कोर्ट थाना में तैनात एक दाराेगा पर उनके थाने में ही तैनात एक ड्राइवर की पत्नी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारी के पास लिखित शिकायत की है. जिसमें लिखा है कि पति के अनुपस्थिति में रात 12 बजे चाय पीने […]
किशनगंज : बिहार में किशनगंज के कुर्ली कोर्ट थाना में तैनात एक दाराेगा पर उनके थाने में ही तैनात एक ड्राइवर की पत्नी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारी के पास लिखित शिकायत की है. जिसमें लिखा है कि पति के अनुपस्थिति में रात 12 बजे चाय पीने के बहानेवोउसके घरपहुंचजाते है और छेड़खानी करते है.
जबरदस्ती कमरे में ले जाने की करते हैं कोशिश
पीड़िता के मुताबिक विरोध करने पर वह पति के ट्रांसफर की धमकी देतेहै. शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह कुर्लीकोर्ट थाना स्थित क्वार्टर में पति के साथ रहती है. वहां थानाध्यक्ष रात केबारह बजे तब आ जाते हैं, जब पति नहीं रहते हैं. थानाध्यक्ष चाय बनाकर लाने के लिए कहते हैं तथा चाय देने पर जबरदस्ती हाथ पकड़कर कमरे में घसीटकर ले जाने की कोशिश करते हैं.
महीनों से चलता आ रहा था सिलसिला
पीड़िता के अनुसार यह सिलसिला महीनों से चलता आ रहा था. तंग आगकर उसने एसडीपीओ से शिकायत की. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. उधर, थानाध्यक्षनेखुद के उपर लगाये गयेआरोपों को गलत बताया है.