किशनगंज : तैयारी यदि समय पर शुरू कर दी जाए तो लक्ष्य साधना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है. आज से किशनगंज में शुरू होने वाली दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने पर पार्टी का जोर होगा. कुशल संगठनकर्ताओं को इस संदर्भ में खास टास्क दिया जाएगा. ये बातें कार्यक्रम संयोजक व विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कही.
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का पूरा खाका तैयार कर लिया है. सोमवार की दोपहर को राष्ट्रीय प्रशिक्षक अरविन्द मेनन कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे और तीन घंटे तक प्रशिक्षण भी देंगे. इसके बाद संध्या बेला कोर कमेटी की बैठक होगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद,
विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष सहित बिहार के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. कोर कमेटी की बैठक में 17 प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. वहीं मंगलवार यानि दो मई को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक कार्यसमिति की बैठक चलेगी. तीन मई मंगलवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यसमिति की बैठक चलेगी.