किसानों की समस्या को लेकर सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन का एलान
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन लाया गया कृषि प्रस्ताव किशनगंज : लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय व पथ अंत्योदय के संकल्प के साथ अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज में मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. बैठक के पहले दिन कृषि प्रस्ताव लाया गया. किसानों के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता के […]
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन लाया गया कृषि प्रस्ताव
किशनगंज : लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय व पथ अंत्योदय के संकल्प के साथ अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज में मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. बैठक के पहले दिन कृषि प्रस्ताव लाया गया. किसानों के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता के विरोध में कार्यसमिति के सदस्यों ने सड़क से
किसानों की समस्या…
सदन तक चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया. मोरचा व प्रकोष्ठ का गठन प्रखंड स्तर पर 15 मई तक करने के निर्णय के साथ ही 20 मई से 15 जून तक महासंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों व राज्य सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. अल्पसंख्यक महिला के बीच तीन तलाक के मुद्दे पर चर्चा के लिए अल्पसंख्यक समाज के लोगों से पहल करने का आग्रह किया गया.
किसानों के प्रति गंभीर नहीं है बिहार सरकार : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश सह प्रभारी सीआर पाटिल की मौजूदगी में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कृषि प्रस्ताव लाया. श्री कुमार ने कहा कि बिहार के किसान सरकार के रवैये से त्रस्त हैं. कृषि और किसानों की बदहाली, धान खरीद, सिंचाई का प्रबंध, किसानों को बोनस, उपज की उचित मूल्य आदि की स्थिति बहुत खराब है.
सरकार में शामिल भाजपा के समय बिहार में किसानों के लिए 2012 से 17 तक के लिए एक लाख 52 हजार करोड़ रुपये के कृषि रोड मैप की शुरुआत की. भाजपा के सरकार से हटने के बाद बिहार सरकार ने इससे संबंधित कृषि कैबिनेट को ही भंग कर दिया. बिहार सरकार में कृषि उनकी प्राथमिकता में नहीं है. इसलिए सात निश्चय योजना में भी कृषि को शामिल नहीं किया गया. सिंचाई का प्रबंध नहीं किया गया. पहले से लगे हुए 70 फीसदी से अधिक राजकीय नलकूप खराब पड़े हुए हैं.
आहर, पैन की खुदाई नहीं हुई. ऐसी परिस्थिति में भाजपा की यह कार्यसमिति किसानों के हितों के लिए आनेवाले दिनों में सड़क से सदन तक जनसहयोग के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेगी. राज्य सरकार को हरित क्रांति बनाने के लिए दबाव डालने व केंद्र सरकार की कृषि के लिए क्रांतिकारी योजना को सही तरीके से कार्यान्वित करने के लिए किसानों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया.
केंद्र की योजना को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पहले दिन की बैठक के संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक भाजपा के सामाजिक, सांगठनिक व राजनीतिक विस्तार को नयी दिशा देगी. सीवान की बैठक के बाद तीन माह के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनायी गयी. श्री पांडेय ने कहा कि जन शताब्दी वर्ष में तीन तरह के कार्यक्रम होंगे. एक साल का समय देनेवाले 243 कार्यकर्ता हर विधानसभा जायेंगे. 15 दिनवाले लगभग 25 हजार कार्यकर्ता बूथ तक पार्टी को मजबूत करेंगे. पार्टी यह वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है. केंद्र की योजना को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही दीनदयाल के विचारों व सिद्धांतों को घर-घर तक पार्टी कार्यकर्ता पहुंचायेंगे.
जनता को भ्रमित कर रहे नीतीश
श्री पांडेय ने कहा कि नीतीश सरकार की नाकामियों से भी जनता को अवगत कराया जायेगा. सरकार के सात निश्चय का हाल खराब है. वर्ष 2010 से 15 की सरकार ने जो कॉमन मिनीमम प्रोग्राम लागू किया, उसका नाम बदला ओर पुराने वायदे को नया नाम देकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. कई ऐसी योजनाएं हैं, जो जमीन पर नहीं उतर पायीं. सात निश्चय में कृषि नहीं है. सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ कार्यकर्ता जनता के बीच जायेंगे, जहां जनसमर्थन जुटाने की जरूरत है, वहां और अधिक लोगों को भाजपा के साथ जोड़ेंगे.
राजद-नीतीश व कांग्रेस पिछड़ा विरोधी
कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं की तरफ से पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए किये गये प्रयास के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
साथ ही राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने व पास नहीं होने देने पर कांग्रेस, राजद व जदयू पर हमला बोला. श्री राय ने कहा कि यह पिछड़ा समाज के साथ अन्याय है. इससे जनता को अवगत करायेंगे. कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, सौदान सिंह सहित सांसद अश्विनी चौबे, पूर्व सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, रामा देवी, नंदकिशोर यादव, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी सहित पार्टी की कार्यसमिति के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक आदि मौजूद थे.
केंद्र की उपलब्धियों व राज्य सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत करायेगी भाजपा
20 मई से 15 जून तक महासंपर्क अभियान चलायेगी भाजपा
15 मई तक मोरचा व प्रकोष्ठ का प्रखंड स्तर तक होगा गठन
तीन तलाक को ले अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ करेगा जागरूक