profilePicture

दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

दुखद . किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर ट्रक ने बाइक में मारी ठोकरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 6:16 AM

दुखद . किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर

दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत
किशनगंज : किशनगंज बहादुरगंज सड़क के बीच हलीम चौक के समीप कदमरसुल के पास सड़क दुर्घटना में पिता एवं पुत्र की मौत हो गयी तथा एक महिला घायल हो गयी़ मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि 42 वर्षीय मो नदीम उनकी पत्नी रंजूना एवं उसका पांच वर्षीय पुत्र अमान रजा एक ही बाइक पर सवार थे़ कदमरसुल के पास तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी़ जिसमें मो नदीम व उनका पांच वर्षीय पुत्र अमान रजा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी तथा उनकी पत्नी रंजूना बेगम बुरी तरह घायल हो गयी़ ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना
स्थानीय पुलिस को दी गयी़ जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जीप में तीनों को सदर अस्पतासल पहुंचाया. जहां पिता एवं पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया तथा रंजना बेगम को एमजीएम बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया़ मो नदीम मूलत: कोचाधामन प्रखंड के अलता कमलपुर निवासी थे परंतु अस्थायी रूप से कदमरसुल के पास भाड़े के मकान में रहते थे़ रंजूना बेगम पुराना खगड़ा माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है़ घटना के बाद हलीम चौक को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया तथा आगजनी भी की़ वहीं
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गश्ती की जीप एक बोलेरो का पीछा कर रही थी़ जिसके बाद उस अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार कर वहां से भाग गयी़ इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पहुंचे एसडीपीओ कामिनी वाला, एसडीओ मो शफीक, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय़ आक्रोशित ग्रामीणों ने न्याय की मांग की जिसके बाद एसडीपीओ श्रीमती वाला ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि मामले की जांच कराया जायेग एवं दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version