चंपारण व बेतिया के सांसद को वैश्य समाज ने किया सम्मानित

किशनगंज : स्थानीय मनोरंजन क्लब में बुधवार को वैश्य समाज की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंपारण से सांसद रमा देवी एवं बेतिया के सांसद संजय जायसवाल को वैश्य समुदाय के लोगों ने फूलों का गुलदस्ता व शॉल देकर सम्मानित किया़ किशनगंज में वैश्य समाज की एकता एवं संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 6:08 AM

किशनगंज : स्थानीय मनोरंजन क्लब में बुधवार को वैश्य समाज की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंपारण से सांसद रमा देवी एवं बेतिया के सांसद संजय जायसवाल को वैश्य समुदाय के लोगों ने फूलों का गुलदस्ता व शॉल देकर सम्मानित किया़ किशनगंज में वैश्य समाज की एकता एवं संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्य अतिथि सांसद रामा देवी ने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता के लिए वैश्य समाज के भिन्न भिन्न प्रजातियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा़

हमारी संख्या सबसे अधिक है परंतु हमें सिर्फ राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपयोग किया जाता है और फिर उसी अवस्था में छोड़ दिया जाता है़ इसलिए हमारे समाज को आबादी अनुसार राजनीति हिस्सेदारी मिले इसके लिए हमें आगे आना होगा और हमारे वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ खड़ा होना होगा़ बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने वैश्य समाज के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कभी-कभी अधिकार न मिलने पर उसे छीनना पड़ता है़

इसलिए वैश्य समाज के लोगों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का समय आ गया है़ वैश्य समाज को अलग अलग प्रजातियों में बांट कर कई राजनैतिक पार्टियों ने इसका फायदा उठाया परंतु अब ऐसा नहीं होगा़ क्योंकि वैश्य समाज के सभी जातियां एक साथ होकर एवं एक आवाज में अपने समाज के हितैषी का साथ देंगे़

वैश्य समाज के लोगों द्वारा कार्य समिति की बैठक के बाद सांसद रमा देवी एवं संजय जायसवाल को वैश्य समाज के आयोजित कार्यक्रम में भगा लेने के लिए धन्यवाद दिया एवं सम्मानित किया़ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ मंच पर सुमन महासेठ, तारकेश्वर प्रसाद, संजीव चौरसिया, राजेंद्र गुप्ता, वैद्यनाथ साह एवं राजेश्वर वैद मौजूद थे मंच का संचालन प्रो माधव मोदी ने किया गया. कार्यक्रम के संयोजक मिक्की साह, मानू साह, धनंजय जायसवाल, पप्पू कुमार आदि ने किया़ इस कार्यक्रम के दौरान मिक्की साह, विक्मी साह, राजेश प्रसाद साह, ईश्वर सोनार, सुभाष प्रसाद साह, रतिराम, अजय साह, अजय गुप्ता, गौतम भगत, गौतम पोद्दार, विजय केशरी, अरुण साह, प्रो मीना साह, प्रो सजल प्रसाद, डा सुखेन, डा शंकर राम दास, डा सचिन प्रसाद साह आदि मौजूद रहे़

Next Article

Exit mobile version