प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

भाजपा के आगामी कार्यक्रम 20 मई से 15 जून महासंपर्क अभियान 21 जून मंडल केंद्रों पर योग दिवस कार्यक्रम 23 जून बलिदान दिवस 1, 2, 3 जुलाई स्थानीय समस्याओं को लेकर मंडल स्तर पर आंदोलन का कार्यक्रम किशनगंज : कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 6:09 AM

भाजपा के आगामी कार्यक्रम

20 मई से 15 जून महासंपर्क अभियान
21 जून मंडल केंद्रों पर योग दिवस कार्यक्रम
23 जून बलिदान दिवस
1, 2, 3 जुलाई स्थानीय समस्याओं को लेकर मंडल स्तर पर आंदोलन का कार्यक्रम
किशनगंज : कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और बूथ तक पहुंच कर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराने का आह्वान किया. तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जब भी तीन तलाक पर बयान दें, तो इसे मानवाधिकार के आधार पर दें. समानता के अधिकार के आधार पर दें. कमजोर वर्ग के आधार पर दें. कमजोर वर्ग का विरोध करने वाली सरकार बिहार में विद्यमान है.
लालू-नीतीश पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में गुलामी उसको कहते हैं जब कोई गुलाम हो. किसी समाज और जाति को वोट बैंक बनाना गुलामी ही है. मुसलमानों की सबसे बड़ी आबादी जो पसमांदा मुसलमानों की है, उनके विकास को रोकने का काम लालू-नीतीश ने किया. श्री यादव ने कहा कि राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. कार्यकर्ता इसे लोगों के बीच ले जायें. निचले तबके के लोगों तक इसे ले जाने के लिए मंडल इकाई को और मजबूत करना होगा. पिछली सिवान की बैठक अच्छी हुई. अगली बार गया में मिलेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई उसे जिला और मंडल तक ले जाना है. हर दो माह पर जिला स्तर, मंडल स्तर पर आंदोलन होना चाहिए. नेतृत्व को वहां तक खड़ा करना होगा. अच्छे नौजवानों को आगे लाना होगा.

Next Article

Exit mobile version