लोस चुनाव की तैयारियों का फूंका बिगुल

भाजपा कार्यसमिति की बैठक. प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे िदन कार्यकर्ताओं में भरा जोश किशगनंज : भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हो गयी. बैठक में एक ओर जहां नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल भी फूंक दिया. मुसलिम बहुल किशनगंज में कार्यक्रम का आयोजन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 6:10 AM

भाजपा कार्यसमिति की बैठक. प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे िदन कार्यकर्ताओं में भरा जोश

किशगनंज : भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हो गयी. बैठक में एक ओर जहां नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल भी फूंक दिया. मुसलिम बहुल किशनगंज में कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी ने एक ओर यह संदेश देने की कोशिश की कि मुसलमानों का विकास भाजपा ही कर सकती है, तो दूसरी ओर विकास के मुद्दे पर स्थानीय सरकार को कठघरे में खड़ा किया. पार्टी ने अगले तीन माह के दौरान समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचने का संकल्प व्यक्त किया,
तो राज्य स्तर पर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की भी घोषणा की. खुद प्रदेश अध्यक्ष ने समापन सत्र के दौरान अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि त्याग, तपस्या और संघर्ष पार्टी का इतिहास रहा है. हम प्रतिज्ञा लें कि इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह ने कार्यकर्ताओं को टास्क भी दिये. कार्यकर्ता बूथों तक जायेंगे और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से भी अवगत
करायेंगे. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि परिवारवाद के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है. यूपी की जीत से उत्साहित भाजपा बिहार में भी तीन तलाक के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है. प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से मुसलिम महिलाओं के बीच तीन तलाक के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की अपील की, तो लालू-नीतीश पर मुसलमानों का विकास बाधित करने का आरोप लगाया. कार्यसमिति की बैठक में यह तय हो गया कि पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जायें. बूथ स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर कार्यकर्ताओं को जागृत करने की रणनीति भी तय की गयी.
स्वागत से अभिभूत दिखे अतिथि : भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाग लेने आये केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद व जिलाध्यक्षों के किशनगंज में पहले आगमन पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत अतिथियों ने कार्यक्रम संयोजक व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद, भाजपा कार्यकर्ता एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया. खासकर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कार्यक्रम संयोजक डा दिलीप जायसवाल के प्रति आभार जताया. श्री राय ने दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष में कई कार्यक्रम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्य समिति में संगठन के लिए कई कार्यक्रम तय किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version