अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बंद करे प्रशासन : गिरिराज

किशनगंज : प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे गिरिराज सिंह बुधवार को खगड़ा के कालू चौक स्थित काली मंदिर पूजा के लिए पहुंचे. श्री सिंह के काली मंदिर पहुंचने से किशनगंज की राजनीति गरमा गयी. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि किशनगंज में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 7:30 AM
किशनगंज : प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे गिरिराज सिंह बुधवार को खगड़ा के कालू चौक स्थित काली मंदिर पूजा के लिए पहुंचे. श्री सिंह के काली मंदिर पहुंचने से किशनगंज की राजनीति गरमा गयी. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि किशनगंज में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है, जिसे बरदाश्त नहीं करेंगे. मंत्री के साथ रामकृपाल यादव व प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार भी थे.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष काली पूजा के समय सरकार जमीन पर मंदिर निर्माण पर प्रशासन ने रोक लगा दिया था. उस समय भी जम कर हंगामा हुआ था. उसके बाद से निर्माण कार्य बंद है.
मंत्री ने एक दिन पूर्व ही पूजा-अर्चना की बात कही थी और बुधवार की सुबह वह पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह मंदिर चार दशक से यहां स्थित है. इस मंदिर को लेकर किसी से कोई विवाद भी नहीं है.
जिला प्रशासन जान-बूझ कर विवाद खड़ा कर रहा है. प्रशासन काली मंदिर प्रकरण को देखे, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. मौके पर मौजूद डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार यहां मंदिर निर्माण कराये अन्यथा हम लोग मंदिर निर्माण के लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version