भाई की साली से करायी नाबालिग की शादी
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के चकरदाहा में बुधवार को शाली से मिलना एक प्रेमी को काफी महंगा पड़ा. पहले तो ग्रामीणों ने नरपतगंज पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया. फिर 12 घंटे बाद दोनों पक्षों ने नरपतगंज थाना पहुंच कर युवक को थाना से छुड़ाया. इसके बाद रात में ग्रामीणों ने दोनों नाबालिग की शादी करा […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के चकरदाहा में बुधवार को शाली से मिलना एक प्रेमी को काफी महंगा पड़ा. पहले तो ग्रामीणों ने नरपतगंज पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया. फिर 12 घंटे बाद दोनों पक्षों ने नरपतगंज थाना पहुंच कर युवक को थाना से छुड़ाया.
इसके बाद रात में ग्रामीणों ने दोनों नाबालिग की शादी करा दी. इस तरह नाबालिग की शादी की बात चर्चा में है. जानकारी अनुसार फारबिसगंज के हल्दिया लहुसनगंज निवासी सुनील विश्वास का पुत्र प्रणव कुमार जो फारबिसगंज में रहकर पढ़ाई करता था, बुधवार को अपने भाई की साली से मिलने अपने दोस्तों के साथ चकरदाहा पहुंचा. जहां नरपतगंज प्रखंड के डुमरिया निवासी एक युवती को बुलाकर बात कर रहा था. इस क्रम में ग्रामीणों ने दोनों को सुनसान जगह पर देख कर नरपतगंज पुलिस को जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर दोनों युवक को हिरासत में लिया. लगभग 12 घंटा के बाद दोनों पक्षों के परिजन पहुंच कर युवक प्रणव कुमार को थाना से छुड़ाकर डुमरिया गांव ले गये. जहां परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार की रात ही दोनों नाबालिग युवक व युवती की शादी करा दी.