शहर में डिलेवरी ब्वॉय का बढ़ा क्रेज

किशनगंज : शहर में जिस कोने में चाहे वहां आपको अपने पसंद के ब्रांड की शराब आप तक पहुंच जायेगी. सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद किशनगंज शहर में युवकों का ऐसा कई बाइकर ग्रुप सक्रिय हो गया है, जो पश्चिम बंगाल के शराब दुकानों से शराब की बोतलें खरीद कर शराब पीने वालों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 5:35 AM

किशनगंज : शहर में जिस कोने में चाहे वहां आपको अपने पसंद के ब्रांड की शराब आप तक पहुंच जायेगी. सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद किशनगंज शहर में युवकों का ऐसा कई बाइकर ग्रुप सक्रिय हो गया है, जो पश्चिम बंगाल के शराब दुकानों से शराब की बोतलें खरीद कर शराब पीने वालों को उसके द्वारा बताये गये सुविधाजनक स्थल तक पहुंचायी जा रही है. डिलेवरी ब्वॉय की संज्ञा पाने वाले ये लड़के बंगाल की शराब दुकानों पर जिस कीमत पर शराब मिलती है.

उसमें क्वार्टर शराब की बोतल पर 50 रुपये, हाफ बोतल पर 100 एवं फुल बोतल पर 150 रुपये अधिक राशि लेकर गंतव्य तक शराब की डिलेवरी कर देते है़ं किशनगंज शहर के पूरब एवं पश्चिम दोनों ओर एनएच31 पर 2 किमी बाद बंगाल की सीमा प्रारंभ हो जाती है और एक ओर 5 किमी एवं दूसरी ओर 11 किमी की दूरी पर पश्चिम बंगाल सरकार की विदेशी शराब दुकान स्थित है़ ऑर्डर और रुपया मिलते ही डिलेवरी ब्वॉय का काम करने वाले ये लड़के 15 मिनट में आपके मनचाहे ब्रांड की विदेशी शराब आपको उपलब्ध करा देगा़ अपने जानने वालों के लिए शराब लाने से शुरू हुआ यह काम भटके बेरोजगार युवकों के लिए धंधा बनता जा रहा है़ एक परिचित व्यक्ति से दूसरे परिचित व्यक्ति के संपर्क में आकर उसे शराब पहुंचाने का सिलिसला डिलेवरी ब्वॉय का दायरा बढ़ रहा है़ समय रहते इन भटके युवकों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो किशनगंज के अलावा अन्य शहरों तक इनका चैनल न पहुंच जाये़

Next Article

Exit mobile version