बिहार राज्य अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता 15 से, तैयारी पूरी

किशनगंज : कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा स्थानीय जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ द्वारा बिहार राज्य अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता अपने जिले के श्री द्गिंबर जैन भवन में आगामी 13 मई से प्रारंभ हो रही है जो 16 मई को समाप्त होगी़ इस आशय की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 5:45 AM

किशनगंज : कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा स्थानीय जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ द्वारा बिहार राज्य अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता अपने जिले के श्री द्गिंबर जैन भवन में आगामी 13 मई से प्रारंभ हो रही है जो 16 मई को समाप्त होगी़ इस आशय की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने कहा कि अपने जिले में प्रथम बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है़

जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों कई खिलाड़ी भाग लेंगे़ अपने जिले के खिलाडि़यों को मिला कर इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या 100 पार कर जाने का अनुमान है़ इस प्रतियोगिता के 4 शीर्ष विजेता खिलाड़ी आगामी 13 जुलाई से अंदामान एवं निकोबार दीप पूंज में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय युवा शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे़ संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गयी है़

अभी तक बाल मंदिर, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट जेवियर्स, जीबीएम, बेथम मिशन स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कारमेल मिशन स्कूल, शिशु निकेतन, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, किशनगंज पब्लिक स्कूल, इंसान स्कूल, देश रत्न पब्लिक स्कूल, सेंट लुइस, किड्जी ने अपने अपने विद्यालयों के प्रतिभागियों की सूची संघ को उपलब्ध करा दी है़

महासचिव श्री दत्ता ने जानकारी दी कि अपने जिले की प्रतिष्ठा से जुड़े इस अहम प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्थानीय द्गिंबर जैन समाज, विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, राजबाड़ी टी, धनंजय जायसवाल, राजस्थान मार्बल्स, विजय मार्बल्स, जेडी मोटर्स एवं अविनाश अग्रवाल ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है़ उन्होंने इसके लिए अपने संघ की ओर से इन महानुभावों का आभार प्रकट किया तथा उम्मीद जतायी कि बच्चों एवं युवाओं के लिए समाज के सक्षम लोग भविष्य में भी इसी प्रकार अपना अपना सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version