ट्रक ने बच्ची को रौंदा, मौत

फारबिसगंजः फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप शनिवार को एक अज्ञात ट्रक ने सात वर्षीय एक बच्ची को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि जोगबनी हाजी मुहल्ला निवासी संजय राम की सात वर्षीय पुत्री कशिश कुमारी मटियारी वार्ड संख्या तीन निवासी सदरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 2:21 AM

फारबिसगंजः फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप शनिवार को एक अज्ञात ट्रक ने सात वर्षीय एक बच्ची को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि जोगबनी हाजी मुहल्ला निवासी संजय राम की सात वर्षीय पुत्री कशिश कुमारी मटियारी वार्ड संख्या तीन निवासी सदरी राम के यहां आयी थी.

शनिवार को वह व एक अन्य बालक के साथ दो मवेशी लेकर चराने के लिए विश्वकर्मा मंदिर के सामने गयी थी. तभी जोगबनी की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसको कुचल दिया. कशिश के साथ मवेशी चराने गये मटियारी निवासी नगेंद्र राम के नौ वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार ने बताया कि जब कशिश पशु लेकर सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान सांढ़ ने उसे दौड़ाया. वह बचने के लिए सड़क पर गयी.

उसी समय जोगबनी की ओर से तेज गति से आ रहा एक अज्ञात ट्रक कशिश को कुचल कर फारबिसगंज की ओर भाग निकला. कशिश की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग को विश्वकर्मा मंदिर के सामने जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अनि राम स्वरूप प्रसाद व पुलिस बल तथा मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप देव ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा.

Next Article

Exit mobile version