जमीन पर विवाद रहने के बावजूद फसल लगाने के मामले में प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए दौला पंचायत के मंझोक में विवादित 5.97 एकड़ जमीन पर लगी मक्के की फसल को भारी सुरक्षा के बीच कटवाया गया.
Advertisement
सुरक्षा के बीच कटवायी गयी मक्के की फसल
जमीन पर विवाद रहने के बावजूद फसल लगाने के मामले में प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए दौला पंचायत के मंझोक में विवादित 5.97 एकड़ जमीन पर लगी मक्के की फसल को भारी सुरक्षा के बीच कटवाया गया. किशनगंज : न्यायालय में वाद दायर रहने के बावजूद जबरन जमीन पर फसल लगाने के मामले में […]
किशनगंज : न्यायालय में वाद दायर रहने के बावजूद जबरन जमीन पर फसल लगाने के मामले में प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए प्रखंड के दौला पंचायत के मंझोक में विवादित 5.97 एकड़ जमीन पर लगी मक्के को भारी सुरक्षा के बीच कटवाया. मौके पर मौजूद बतौर दंडाधिकारी रमण कुमार सिंह ने कहा कि मो शरीफ एवं अजमेर आलम के बीच जमीन पर विवाद था. उन्होंने कहा कि मो शरीफ ने न्यायालय में टाइटल सूट दायर किया था. सूट दायर होने के बाद न्यायालय ने जमीन पर न्यायिक फैसला आने तक दोनों को किसी प्रकार की गतिविधि करने पर रोक लगा रखा था.
लेकिन अजमेर आलम ने न्यायालय की अवहेलना करते हुए उक्त जमीन पर मक्के की खेती कर ली. दूसरा पक्ष मो शरीफ ने इसकी सूचना न्यायालय, लोक शिकायत एवं जिला पदाधिकारी को भी दी. जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ ने थानाध्यक्ष के डीआर 1692/17 के द्वारा प्रतिवेदित थाना कांड संख्या 47/17 धारा 144, 447, 379 मौजा बलिया मंझोक खाता नंबर 95, खेसरा नंबर 70, 102, 107, 106, 109, 114, 144, 146 में लगी फसल को तत्काल बेच कर मजदूरी की राशि भुगतान करने के उपरांत शेष राशि अनुमंडल नजारत में जमा करने का निर्देश दिया था. दंडाधिकारी रमण सिंह ने कहा कि फैसला आने के बाद जिनके पक्ष में फैसला आयेगा उन्हें राशि दे दी जायेगी. इस अवसर पर वज्र वाहन के साथ साथ भारी संख्या में सशस्त्र महिला एवं पुरुष पुलिस बल के जवान तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement