कॉलेज के भवन निर्माण कार्य का लिया जायजा

मुख्य सचिव पहुंचे किशनगंज मुख्य सचिव के साथ अन्य विभागों के प्रधान सचिव भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय किशनगंज : जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी में बन रहे कृषि महाविद्यालय का गुरुवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, भवन निर्माण विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 6:46 AM

मुख्य सचिव पहुंचे किशनगंज

मुख्य सचिव के साथ अन्य विभागों के प्रधान सचिव भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय
किशनगंज : जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी में बन रहे कृषि महाविद्यालय का गुरुवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा एवं सबौर कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति अजय कुमार ने निरीक्षण किया़
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि डा कलाम कृषि महाविद्यालय के भवन निर्माण के अंतिम चरण का कार्य दो महीने में पूरा हो जायेगा़ इसके उपरांत कृषि से संबंधित सभी संकायों की पढ़ाई शुरू हो जायेंगे़ मुख्य सचिव श्री सिंह ने निर्माण कार्य में कई बदलाव करने के आवश्यक निर्देश दिये़ ज्ञात हो कि 593 करोड़ की लागत से बन रहे इस कृषि महाविद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जनवरी 2014 को शिलान्यास किया था़ निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व ही पूरा हो जाना चाहिए था़ बाद में पुन: निर्माणाधीन कंपनी को कार्य पूरा करने के लिए समय दिया गया, जिसके अनुसार 31 मई 2017 को कार्य पूरा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी.
निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारियों के कथनानुसार मुख्य सचिव ने कहा कि 2 महीने में कार्य पूरा हो जायेगा़ मौके पर डीएम एवं एसपी के अलावा एडीएम रामजी साह,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी यश्सपति मिश्र, एसडीओ मो शफीक, वरीय उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी हिरामुनी प्रभाकर, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, राजेश गुप्ता, डीपीआरओ मनीष कुमार अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version