पौधों की नर्सरी तैयार बीएसएफ कैंपस में पौधरोपण पर कार्यशाला आयोजित

किशनगंज : बीएसएफ खगड़ा कैंप में शनिवार को बीएसएफ फ्रंटियर उत्तर बंगाल के सभी वाहिनी मुख्यालयों के प्लाटेंशन नोडल अधिकारियों तथा प्लांटेशन में प्रशिक्षित जवानों की उपस्थिति में तथा क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज की देख-रेख में पौधरोपण पर कार्यशाला आयोजित किया गया़ इस कार्यशाला के दौरान कई प्रकार के फलों वाले पेड़ों के बारे में जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 5:48 AM

किशनगंज : बीएसएफ खगड़ा कैंप में शनिवार को बीएसएफ फ्रंटियर उत्तर बंगाल के सभी वाहिनी मुख्यालयों के प्लाटेंशन नोडल अधिकारियों तथा प्लांटेशन में प्रशिक्षित जवानों की उपस्थिति में तथा क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज की देख-रेख में पौधरोपण पर कार्यशाला आयोजित किया गया़ इस कार्यशाला के दौरान कई प्रकार के फलों वाले पेड़ों के बारे में जानकारी दी गयी़ इनमें मुख्य आम, लीची, नारियल, नींबू, सुपारी तथा कुछ अन्य औषधि पौधे है़ं

इन पौधेां को लगाने का तरीका इनमें होने वाले रोग औैर उनकी रोकथाम की विस्तृत जानकारी डा कलाम कृषि विद्यालय किशनगंज के डा संजीव कुमार, डा कमलेश, डा एसएस सोलंकी ने दी़ इसके पश्चात 20 से अधिक प्रकार केे फलों और औषधीय पौधों की नर्सरी जो की पांजीपाड़ा में तैयार की गयी है उसकी सहायता से सभी अधिकारियों और जवानों को ग्राउंड में ग्राफ्ट करने का तरीका तथा कीट से बचाव का तरीका दिखाया गया़ आम और लीची के पौधे जो कि रोगों, कीड़े-मकौड़े से ग्रसित है़

उनकी रोकथाम और उनसे बचाव का तरीका बताया गया़ इसके पश्चात एयरपोर्ट एरिया में बांस के पौधों को लगाने का तरीका बताया गया़. कार्यशाला में 25 से ज्यादा अधिकारियों और 150 से अधिक जवानों ने हिस्सा लिया़ ज्ञात हो कि बीएसएफ ने पिछले साल की तरह इस साल भी 10 हजार से अधिक फलदार पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत कर रही है़ बीएसएफ पौधरोपण के माध्यम से जवानों के साथ-साथ आम लोगों को भी फलदार पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है़

Next Article

Exit mobile version