हादसे में भागलपुर के शिक्षक की मौत

चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत सिलजोरी मोड़ पर रविवार को दिन में आंधी-बारिश के दौरान दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में भागलपुर के एक शिक्षक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी दंपती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 5:09 AM

चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत सिलजोरी मोड़ पर रविवार को दिन में आंधी-बारिश के दौरान दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में भागलपुर के एक शिक्षक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी दंपती का प्राथमिक उपचार चांदन पीएचसी में कराया गया.

उसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. मृत शिक्षक का नाम निर्मल कुमार सिंह (45) इशाकचक, भागलपुर बताया गया है, जो भिखनपुर स्थित स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. जख्मी लोगों में पूर्णेंदु शेखर तिवारी (46) व उनकी पत्नी अर्चना देवी उर्फ प्रीति देवी (38) शामिल हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए चांदन पीएचसी में भरती कराया. जहां डॉक्टर एके सिन्हा ने जांच के बाद शिक्षक निर्मल सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.

हादसे में भागलपुर…
पिकअप वैन से टकरायी ऑल्टो : ऑल्टो कार पर सवार सभी लोग भागलपुर से देवघर जा रहे थे. चांदन के सिलजोरी मोड़ के पास अचानक आयी आंधी-तूफान में ऑल्टो कार की टक्कर सामने से आ रही एक पिकअप वैन से हो गयी. टक्कर के बाद पिकअप वैन भी सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चांदन पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.
कटोरिया-देवघर मार्ग पर चांदन थाना के सिलजोरी मोड़ की घटना
दो अन्य गंभीर रूप से घायल देवघर रेफर