पिकअप की ठोकर से स्वास्थ्य कर्मी की गयी जान

बहादुरगंज : बहादुरंगज-अररिया मुख्य पथ पर रहमानगंज के समीप गुरूवार की दोपहर तकरीबन एक बजे पिकअप वाहन की चपेट में आने से 28 वर्षीय बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर हो गयी़ मृतक विजय कुमार चौधरी सुपौल के वार्ड 10 के निवासी बताये जाते है जो कोचाधामन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आईसीडीएस में टेक्नीशियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 2:23 AM

बहादुरगंज : बहादुरंगज-अररिया मुख्य पथ पर रहमानगंज के समीप गुरूवार की दोपहर तकरीबन एक बजे पिकअप वाहन की चपेट में आने से 28 वर्षीय बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर हो गयी़ मृतक विजय कुमार चौधरी सुपौल के वार्ड 10 के निवासी बताये जाते है जो कोचाधामन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आईसीडीएस में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था़ बताया जाता है

कि स्वास्थ्य कर्मी श्री चौधरी अपने बाइक से सरकारी ड्यूटी के पश्चात रोज की भांति ही कोचाधामन से बहादुरगंज स्थित अपने प्राइवेट डेरा के लौट रहा था़ इतने में पीछे से तेज गति से आ रहे बकरी से लदे पिकअप वाहन सीधे बाइक को ठोकर मारा दिया. गंभीर रूप से घायल स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी़ सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस ने भाग रहे पिकअप वाहन को एलआरपी चौक पर पकड़ लिया. लेकिन चालक फरार हो गया. बहादुरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया़

Next Article

Exit mobile version