सड़क दुर्घटना में एएसआइ की मौत
किशनगंज : किशनगंज जिले से सटे बंगाल के कानकी थाना के समीप गुरुवार को ट्रक एवं पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें कानकी थाना के एएसआइ की मौत हो गयी़ एनएच 31 पर दोनों वाहनों में टक्कर की आवाज सुन कर मौक पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी़ स्थानीय लोगों […]
किशनगंज : किशनगंज जिले से सटे बंगाल के कानकी थाना के समीप गुरुवार को ट्रक एवं पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें कानकी थाना के एएसआइ की मौत हो गयी़ एनएच 31 पर दोनों वाहनों में टक्कर की आवाज सुन कर मौक पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी़ स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक अचानक बेकाबू हो गया
और थाना के समीप दूसरी ओर से आ रहे पुलिस वाहन को टक्कर मार दी़ कानकी थाना के छोटा बाबू बरत अली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी़ टक्कर के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक वहीं छोड़ फरार हो गया़ स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रक पूर्णिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था. वहीं पुलिस जीप का चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया है़