सड़क क्षतिग्रस्त होने की संभावना
कुर्लीकोट : बीते वर्ष बाढ़ की भीषण त्रासदी झेल चुकी महानंदा नदी के किनारे बसा पटेसरी पंचायत का खरना गांव आज भी त्रासदी को भुला नहीं पाया है. ऐसे में नदी और पंचायत के बीच खरना से दोगाछी जाने वाली पक्की सड़क एक मजबूत बांध का काम कर रही है. ऐसे में एक व्यक्ति विशेष […]
कुर्लीकोट : बीते वर्ष बाढ़ की भीषण त्रासदी झेल चुकी महानंदा नदी के किनारे बसा पटेसरी पंचायत का खरना गांव आज भी त्रासदी को भुला नहीं पाया है. ऐसे में नदी और पंचायत के बीच खरना से दोगाछी जाने वाली पक्की सड़क एक मजबूत बांध का काम कर रही है. ऐसे में एक व्यक्ति विशेष द्वारा सड़क के दोनों किनारे से गहरा गढ्ढा कर पानी की निकासी के लिए खुदाई किया जा रहा है. निश्चित तौर पर इससे पक्की सड़क प्रभावित होगी और बाढ़ में बहने की नौबत आ सकती है.