मृतक की विधवा पत्नी को दिया गया दो लाख रूपये का चेक
भारतीय स्टेट बैंक शाखा गलगलिया में शनिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एक लाभार्थी को 2 लाख राशि का चेक दिया गया.
गलगलिया. भारतीय स्टेट बैंक शाखा गलगलिया में शनिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एक लाभार्थी को 2 लाख राशि का चेक दिया गया. मिली जानाकारी के अनुसार गलगलिया के भातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 08 सहनी टोला निवासी रवींद्र रजक की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी. मृतक व्यक्ति ने स्टेट बैंक के माध्यम से 436 रुपये का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था. जिसका लाभ उसके नोमिनी पत्नी मीरा देवी लाभार्थी को दिया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी खाताधारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो दुर्घटना बीमा योजना है जिसमें 20 रुपए सालाना लगता है और 2 लाख का बीमा होता है.साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसमें 436 रुपये सलाना लगता है जो किसी भी कारण से हुई मृत्यु होने पर उसके नोमिनी को 2 लाख राशि दी जाती है.ये दोनों बीमा अवश्य करा लेना चाहिए.ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना व आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिजनों को आर्थिक सहायता मिल मिल सके. जानकारी के अभाव में कई लोग बीमा कराने से वंचित रह जाते है.बाद में उसे पछताना पड़ता है. इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार राज कुमार मंडल सीनियर अकाउंटेंट, रोहित कुमार ओझा, सिंटू कुमार भगत गोविंद कुमार इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है