नव वर्ष 2025 के आगमन पर आदर्श मवि मोहनमारी में मिलन समारोह आयोजित
नव वर्ष 2025 के अवसर पर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से बुधवार को मिलन समारोह आयोजित किया गया.
कोचाधामन. नव वर्ष 2025 के अवसर पर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से बुधवार को मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों ने समाज, प्रदेश, देश में शान्ति,सदभाव,एकता अखंडता,संप्रभुता बनी रहे इसकी कामना की. वहीं प्रबंधन समिति सदस्यों तथा शिक्षकों ने विद्यालय के बेहतर संचालन व कर्तव्य के निर्वहन की शपथ ली. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविदों, बुद्धजीवियों,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से नव वर्ष 2025 का डायरी भेंट किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया मो शाहबाज आलम, डाॅ विष्णु देव सिंह,पुर्व प्रधान शिक्षक गंगा प्रसाद सिंह,पुर्व सरपंच मुकर्रम शाहब, अध्यक्ष धीरेन प्रसाद सिंह,भरत प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव , सहायक शिक्षक शमीम अख्तर,मौलवी जमील,मो इस्माईल, मंजर आलम,ललित कुमार सिंह,पस्सु राम सिंह,कृष्ण प्रसाद सिंह, प्रेम लाल सिंह आदी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है