किशनगंज में सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, कई लोग झुलसे
किशनगंज में ख़ाना बनाने के दौरान अचानक आग से सिलिंडर फट गया. गांव ने अफरातफरी हो गयी.
किशनगंज जिले के महिनगांव पंचायत अंतर्गत मडवाटोली गांव में खाना बनाने के दौरान एलपीजी गैस का सिलेंडर आग में आग लग गयी और फट गया . जिसमें पांच लोग झुलस गये सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
खाना बनाने के दौरान हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में खाने बनाने के दौरान हुई इस घटना में पांच नाबालिग झुलस गए. घायलों की पहचान मडवा टोली निवासी मुरशेदा खातून उम्र 12 वर्ष, आर्यन खातून उम्र 8 वर्ष, तनवीर आलम उम्र 8 वर्ष, मो अली उम्र 16 वर्ष व अशात दिगवल है.
दरअसल सुबह सिलिंडर ब्लास्ट होने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.
स्थानीय निवासी इनमुल हक ने बताया कि ख़ाना बनाने के दौरान अचानक आग से सिलिंडर फट गया. गांव ने अफरातफरी हो गयी. सभी को तुरंत निकालकर एमजीएम इलाज के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में दिवाली से पहले शुरू होगा बारिश का दौर, 23 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
इमामगंज सीट से मांझी की बहू को चुनौती देंगे ये तीन उम्मीदवार, जानिए नाम और पार्टी