22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

460 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हाथीडुब्बा रोड पर राधाकृष्णा मंदिर के समीप से संदेह होने पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से पूछताछ की गई

गलगलिया इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ अपने हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी भातगांव बीओपी के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि सीमांत क्षेत्र के गलगलिया थाना अंतर्गत एनएच 327 ई पर मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही एसएसबी 41 वीं बटालियन के कमांडेंट के निर्देशानुसार एसएसबी भातगांव बीओपी के जवानों द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए एनएच 327 ई के समीप हाथीडुब्बा रोड पर राधाकृष्णा मंदिर के समीप से संदेह होने पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की सघन तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद की गयी. उक्त व्यक्ति के पास से बरामद मादक पदार्थ की पहचान ब्राउन शुगर के रूप में की गयी. जिसकी कुल मात्रा 460 ग्राम बतायी गयी है. वहीं एसएसबी के जवानों ने मौके से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कारोबारी को मोटरसाइकिल सहित अपने हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर मादक पदार्थ कारोबारी ने अपना नाम मुराद साकिन चुरली मंगली हाट जिला किशनगंज बिहार निवासी बताया. वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत आरोपी को मादक पदार्थ व जब्त मोटरसाइकिल सहित गलगलिया थाना को सौंप दिया गया है.गलगलिया प्रभारी थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया इस कारवाई में गलगलिया थाना प्रभारी मन्नु कुमारी एएसआई विजय प्रताप यादव सहित बिहार पुलिस के जवान शामिल रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें