ठाकुरगंज
एसएसबी के 19वीं बटालियन के कुर्लीकोट कंपनी के जवानों ने 48 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर कुर्लीकोट पुलिस को सौंप दिया. कार्रवाई गुप्त सूचना पर मालबस्ती के समीप की गई है. तस्कर का नाम पप्पू प्रसाद गुप्ता (39 वर्ष) छतरगाछ निवासी है. 19वीं वाहिनी के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर ब्राउन शुगर की खेप सप्लाई करने की फिराक में है. उसके बाद कुर्लीकोट कंपनी का विशेष गश्त दल गठित करके निगरानी पर लगाया गया. मालबस्ती के समीप बीआर 37 पी 1672 नंबर ऑटो पर सवार एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखा. जिसके बाद विशेष गश्ती दल के द्वारा युवक को अपनी गिरफ्त में लेकर उसके साथ ऑटो की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में 48 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया गया. जांच में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाया गया. गिरफ्तार तस्कर व जब्त ब्राउन शुगर को कूर्लीकोट थाने के हवाले किया गया. कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार ने बताया कि आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है