64 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

इंडो - नेपाल सीमा पर में इन दिनों बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है.तस्कर गिरोहों की सक्रियता लगातार बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:30 PM

गलगलिया. इंडो – नेपाल सीमा पर में इन दिनों बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है.तस्कर गिरोहों की सक्रियता लगातार बनी हुई है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों के लगातार चौकस रहने की वजह से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं अन्य तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है.बावजूद इसके गलगलिया में मादक पदार्थों के तस्करों सक्रियता बढ़ती ही जा रही है.इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के मदनजोत की ई-कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने रथखोला मोड के पास से 94 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम तपस पाल उर्फ पप्पू पिता पानू पाल उम्र 40 वर्ष ग्राम रथखोला थाना जिला दार्जिलिंग जिसे बंगाल के नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version