किशनगंज.उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के तहत 152वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों और डीआरआई कर्मियों के द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया . जीवन चैक के पास स्कूलपारा निवासी भीम सुभाष विभुते के घर और उसके दुकान पर छापा मारा गया. पुराने बस स्टैंड के पास डीएस हॉलमार्किंग सेंटर से डीआरआई सिलीगुडी ने 13 जून को सोने की ईंटों के साथ सूरज शिवाजी पवार (18 वर्ष) नाम के एक सोने के तस्कर को पकडा. पार्टी ने भीम सुभाष विभूते के घर से विदेशी मूल के 08 सोने के बिस्कुट (वजन 932.800 ग्राम) जिनकी कीमत 67,25,488/- रुपये, भारतीय मुद्रा 22,66,300/- रुपये और 04 मोबाइल फोन (कुल जब्त सामान का मूल्य 89,91,788/- रुपये) के बरामद किये. इस बीच पार्टी ने डीएस हॉलमार्किंग केंद्र की दुकान से सोने के 03 कटे टुकडे (वजन 569.900 ग्राम) बरामद किए जिनकी कीमत 41,08,979/- रुपये और भारतीय मुद्रा 12,00,000/- रुपये (कुल जब्त सामान का मूल्य 53,08,979/- रुपये) के बरामद किये.जब्त किये गये. सामान की कुल कीमत 1,43,00,767/- रूपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है