35 ग्राम मॉर्फीन के एक तस्कर गिरफ्तार
इंडो- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 41 वी बटालियन के जवानों ने 35 ग्राम मॉर्फीन के साथ एक युवक को पकड़ा है. गिरफ्तरी आरोपित का नाम मुकुल राय है.
गलगलिया(किशनगंज). इंडो- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 41 वी बटालियन के जवानों ने 35 ग्राम मॉर्फीन के साथ एक युवक को पकड़ा है. गिरफ्तरी आरोपित का नाम मुकुल राय जो पानीटंकी के गौरसिंहजोत का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने पानीटंकी संलग्न प्रसादु जोत मोड़ पर एक युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने के दौरान युवक के पास से 35 ग्राम मॉर्फीन बरामद हुआ. इसके बाद एसएसबी ने मॉर्फीन को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने आरोपित को मॉर्फीन के साथ खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया.आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित युवक को खोरीबाड़ी पुलिस ने पहले भी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था.पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. इन दोनों सीमावर्ती क्षेत्र ब्राउन शुगर मादक पदार्थ जैसे सुख नशा का से जॉन बनता जा रहा है पुलिस प्रशासन के बीच-बीच में करवाई तो होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है