Loading election data...

खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज बाईपास के पास शनिवार सुबह दो बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक के टकराने से चालक की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:23 PM

ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज बाईपास के पास शनिवार सुबह दो बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक के टकराने से चालक की मौत हो गई है. चालक की पहचान दानिश रजा (25 वर्ष) कन्हैयाबाडी थाना कोचाधामन के रूप में हुई है. घटना चौहान होटल के पास हुई है. वहीं घटना के बाद कुर्लीकोट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. घटना क्रम के बाबत बताया जाता है कि चौहान ढाबा के सामने स्टील चदरा लदा एक ट्रक खड़ा था. पौआखाली से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा खाली ट्रक अचानक पीछे से खड़े ट्रक से टकरा गया.जिसके कारण पीछे वाले ट्रक का सामने वाला का पूरा हिस्सा खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्टील के चदरे चालक दानिश रजा के शरीर में घूसने व माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गए. दूसरी ओर पौआखाली नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया भी मौके पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से जेसीबी के सहारे शव को ट्रक से बाहर निकाला. लेकिन चालक के सहयोगी को दुर्घटना में हल्की चोटे आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version