किशनगंज में ”आप” को और मजबूत करने की जरूरत: अलीमुद्दीन

आम आदमी पार्टी का प्रखंड के डेरामारी स्थित जिला पार्टी कार्यालय में रविवार को पार्टी के जिला प्रभारी मो शकील आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:47 PM

कोचाधामन. आम आदमी पार्टी का प्रखंड के डेरामारी स्थित जिला पार्टी कार्यालय में रविवार को पार्टी के जिला प्रभारी मो शकील आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी संगठन विस्तार करने पर भी चर्चा की गयी. सभी विधानसभा में पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी का सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अलीम उद्दीन अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आप सभी तैयारियों में जुट जाएं. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को तेज करें तथा घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों व दिल्ली प्रदेश में आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों को बताने का काम करें. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी अशहर आलम, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी उस्मान गनी, कोचाधामन प्रखंड प्रभारी मजहर आलम, कोचाधामन प्रखंड युवा सचिव सामिल आलम, ठाकुरगंज प्रखंड प्रभारी मोहम्मद मुस्तफा, पोठिया प्रखंड अल्पसंख्यक प्रभारी, अब्दुल हलीम, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version