सदर थानाध्यक्ष का अभिषेक रंजन ने लिया चार्ज

इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने सदर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:51 PM

किशनगंज. इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने सदर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले श्री रंजन बहादुरगंज थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित थे और वे 2009 बैच के पुलिस अधिकारी है. रविवार की शाम पदभार लेने के बाद वह सदर थाना के सभी कर्मियों से मिले और उनका परिचय लिया. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. श्री रंजन ने कहा कि बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों पर विशेष नजर रहेगी. उन्होंने कहा चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. शहर में अपराध नियंत्रण के लिए कारगर उपाय किये जायेंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि किशनगंज शहर गंगा जमुनी तहजीब वाला शहर है. यहां आपसी सदभाव बरकरार रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी फरियाद लेकर बेझिझक थाना आ सकता है. किसी को कोई भी कानूनी समस्या हो तो वे थाना आकर अपनी समस्याएं बता सकते हैं. समस्याओं का ससमय निराकरण किया जाएगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि छिनतई की घटना न हो इसके लिए सदर थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाएगी. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सभी मिल जुलकर टीम भावना के साथ कार्य करेंगे. आम जनों से बेहतर व्यवहार करेंगे. आम जनों के साथ आपका व्यवहार ही आपके अच्छे पुलिसिंग का परिचय होगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version