13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम सभा में वित्तीय 2023-24 में किये कार्यों का प्रस्तुत किया गया लेखा जोखा

दिघलबैंक प्रखंड के हरूआडांगा पंचायत में गुरुवार को रौनक जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड में आमसभा आयोजित की गई.

किशनगंज . जिले के दिघलबैंक प्रखंड के हरूआडांगा पंचायत में गुरुवार को रौनक जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड में आमसभा आयोजित की गई. संजय गांधी मैदान , हरूआडांगा में आयोजित इस आम सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया गया. रौनक सहकारी समिति की अध्यक्ष आलिस किस्कू ने लेखा – जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस समिति से 741 जीविका स्वयं सहायता समूह जुड़ा हुआ है. जिससे कुल 9550 परिवार का जुड़े हैं. इसमें से 700 जीविका स्वयं सहायता समूहों को प्रथम लिंकेज के तहत बैंक से लगभग 6 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है . वहीं इनिशियल कैपिटलाइजेशन फण्ड के रूप में जीविका परियोजना से लगभग 5 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है. कस्टम हायरिंग सेंटर को 70 हजार रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है. आम सभा में भविष्य की योजनाओं पर जीविका दीदियों ने चर्चा की. बोर्ड आॅफ डायरेक्टर की मेंबर जीविका दीदियों ने साल भर के किए गए कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. सभा में उपस्थित अन्य जीविका दीदियों को इसकी पूरी जानकारी दी गई. आगे के लक्ष्य प्राप्ति हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए . रौनक सहकारी समिति के माध्यम से किन-किन कार्यों को करना है इस पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर नगमा, मधु, प्रतिमा, चंदा, आरती इत्यादि को सम्मानित किया गया. रौनक सहकारी समिति में समूह से ऋण लेकर जीविकोपार्जन के साधन विकसित कर आर्थिक तौर पर स्वावलंबित हुई जीविका दीदियों ने आमसभा में अपने अनुभव साझा किए. रौनक सहकारी समिति लि. के आम सभा में वित्तीय वर्ष 2024 – 25 की कार्य योजना अंतर्गत सदस्यों का जुड़ाव , जीविका समूह निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. रिक्त सीटों पर कैडरों के चयन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दिघलबैंक के बैंक मैनेजर किशोर कुमार, दिघलबैंक प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रदीप कुमार चौधरी, प्रशिक्षण अधिकारी आरिफ हुसैन सहित प्रखंड जीविका कर्मी सुनील, काजल, अमरजीत , बुलबुल, गीता, निरंजन, अमन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें