चोरी की बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार

एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:22 PM
an image

किशनगंज. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया आरोपित मनोवर आलम दिघलबैंक पदमपुर का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को आवेदक मोहम्मद मकोम कम्हिया, गर्वनडांगा के द्वारा एक आवेदन दिया गया था, जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि घर के लोहे के गेट के जाली को काट कर इनकी बाइक चोरी कर ली गयी है. इसके आलोक में गर्वनडांगा थाने में मामला दर्ज करवाया गया. मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गयी. अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली की उक्त मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति के द्वारा लोहागाडा हाट में बेचा जाना था. इसके बाद पौआखाली थानाध्यक्ष के सहयोग से योजना बनाकर आरोपित मनोवर आलम को धर दबोचा. जिसके बाद आरोपित से चोरी की बाइक के बारे में पूछने पर गाड़ी को सदर थाना क्षेत्र के सिंधिया में रखे जाने की बात कही. वहीं किशनगंज सदर थाना के सहयोग से चोरी हुई उक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. वहीं आरोपित के विरुद्ध बहादुरगंज व गंधर्वडांगा थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. चोरी का खुलासा करने वाली टीम में गंधर्वडांगा के थानाध्यक्ष धनजी कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version