किशनगंज में पोती को जमीन पर पटक कर मारने का आरोप, दादी गिरफ्तार , घरेलू झगड़े में दादी पर लगाया दूधमुंही पोती को जमीन पर पटक कर मारने का आरोप, दादी गिरफ्तार

किशनगंज में इलाज के दौरान मेरी बच्ची की मौत हो गई

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:56 PM

ठाकुरगंज . प्रखंड के छैतल पंचायत के दिधली गांव में सास,ससुर व ननद के साथ झगड़े में दादी ने दुधमुंही पोती को जमीन पर पटककर मार डाला. छैतल पंचायत के दिघली वार्ड नंबर नौ निवासी पीड़िता तंजुम ने अपनी दो माह की बच्ची के मौत का आरोप सास नुर सफा बेगम, ननद व ससुर लगाते हुए ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. इस बाबत मृतक बच्ची की मां ने बताया कि उसकी शादी के एक वर्ष हुए हैं.विगत 17 नवंबर की देर रात्रि बच्ची को जन्म देने की बात को लेकर मेरी सास, ससुर व ननद से झगड़ा हुआ था. झगड़े के क्रम में मेरी सास ने मेरी बच्ची को पटक दिया. जिससे उसके सर पर गंभीर चोटे आयी थी. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ठाकुरगंज अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने किशनगंज रेफर कर दिया. लेकिन किशनगंज में इलाज के दौरान मेरी बच्ची की मौत हो गई थी. क्या कहते है एसडीपीओ एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची मौत मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मासूम बच्ची के दादा-दादी व बुआ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version