नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपित भेजे गये बाल सुधार गृह

शहर के उत्तर दिनाजपुर रोड स्थित एक स्कूल के पास छात्रा से छेड़खानी के आरोप में हिरासत में लिए गए नाबालिग लड़कों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:24 PM
an image

किशनगंज.

सदर थाने में छेडखानी के आरोप में दो नाबालिग लड़कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. शहर के उत्तर दिनाजपुर रोड स्थित एक स्कूल के पास छात्रा से छेड़खानी के आरोप में हिरासत में लिए गए नाबालिग लड़कों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. पुलिस मामले में दो अन्य आरोपितों को तलाश कर रही है. मामले में पकड़े गए नाबालिग लड़कों पर छात्रा का अपहरण किए जाने के प्रयास का भी आरोप लगा है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पकड़े गये आरोपित छात्रा को अक्सर परेशान किया करते थे. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज व फोटो पोस्ट कर डराते धमकाते रहते थे. इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम को कैल्टैक्स चौक रोड के किनारे एक स्कूल के पास छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक नाबालिग लड़के को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था. आरोपित नाबालिग लड़का अपने अन्य दो साथियों संग जबरन छात्रा को बाइक में बिठा कर ले जाने की कोशिश कर रहा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप भी मौके पर पहुंचे थे और आरोपी को सदर थाना के सुपुर्द किया था. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे एसपी सागर कुमार से मुलाकात करेंगे और मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version