12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज, आरोपित फरार

दान-दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करता था

पोठिया

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव की एक 25 वर्षीय विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग न पूरी करने पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. यह आरोप मृतिका के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में लगाया है. घटना को लेकर ससुराल पक्ष के तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. रविवार की सुबह से सभी आरोपित घर से फरार है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष चंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है. पहाड़कट्टा पंचायत के गोगबस्ती रतुआ गांव निवासी मृतिका के पिता मो नजीर ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री नाजिया बेगम की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ फुलहरा गांव निवासी मो जमेरदिन के पुत्र नूर मोहम्मद के साथ हुई थी. शादी के बाद से नूर मोहम्मद मृतिका को दान-दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करता था. पूर्व में कई बार मृतिका के साथ मारपीट एवं झगड़ा-झंझट को लेकर सामाजिक पंचायती भी हुई थी. आर्थिक रूप से कमजोर मृतका के पिता ने बेटी की दाम्पत्य जीवन अच्छी तरह गुजर-बसर हो सके इसके लिए गांव में ही दो कट्ठा जमीन खरीद कर दिया. बताया जा रहा है पुनः दहेज की मांग को लेकर नूर मोहम्मद ने सात सितंबर की रात करीब आठ बजे नाजिया बेगम से झगड़ा किया और हत्या करने के इरादे से ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले बुरी तरह उसकी पिटाई की फिर कानून की नज.मृतका के पिता को दी. आनन-फानन में नाजिया बेगम को पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती गया. जहां से रविवार को बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया ले जाया जा रहा था कि इसी बीच नाजिया बेगम ने रास्ते मे दम तोड़ दिया. पीड़ित मृतिका के पिता मो नजीर ने बताया कि उनकी बेटी के गले एवं पूरे शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान मिले है. इस संबंध में पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 101/24 दर्ज करते हुए तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में होना प्रतीत होता है. गले एवं शरीर में चोट के निशान मिले है. पोस्टमार्टम के बाद इसका खुलासा होगा. मृतिका के पिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस कांड दर्जकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें