शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करन का पीड़िता ने लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज

शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हे. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित के द्वारा लगतार दुष्कर्म किये जाने के कारण जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपित ने दो बार उसका गर्भपात करा दिया एवं शादी करने से साफ इंकार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:05 PM

किशनगंज. शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हे. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित के द्वारा लगतार दुष्कर्म किये जाने के कारण जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपित ने दो बार उसका गर्भपात करा दिया एवं शादी करने से साफ इंकार कर दिया. मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती की गई, लेकिन आरोपित ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया. नतीजतन पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची. सुखानी थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखानी थाना क्षेत्र के बिलायतीबाड़ी निवासी मो. तालीब ने उसे अपने प्रेमजाल में फांस लिया था. वर्ष 2018 से ही तालीब शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. इसबीच वह दो बार गर्भवती हो गई. लेकिन तालीब ने उसे झांसे में रखकर दोनों बार उसका गर्भपात करा दिया. इस दौरान पीड़िता ने जब भी तालीब पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। नतीजतन पीड़िता मामले की .शिकायत लेकर सुखानी थाना पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version