एसिड फेंकने का आरोपित गिरफ्तार

एसिड फेंकने के मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपित युवक संतोष कुमार राम को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:22 PM

किशनगंज.एसिड फेंकने के मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ स्कूल चौक तांती बस्ती में 25 अप्रैल को एक दुकानदार पर एसिड फेंक दिया गया था. मंगलवार की रात को यह गिरफ्तारी एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई जिसने आरोपी संतोष कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को किशनगंज पुलिस के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 25 अप्रैल की संध्या में अजय साह उर्फ तपाई साह अपने पान दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान आपसी रंजिश में पकड़े गए आरोपी संतोष कुमार राम ने अजय साह पर एसिड फेंक दिया. जिससे अजय साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस संदर्भ में पीड़ित की पत्नी मोना देवी के लिखित आवदेन के आधार पर किशनगंज थाना कांड 155/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार के दिशा निर्देशन में गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी करते हुए कांड के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है. टीम में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, परिक्षयमान अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार, परिक्षयमान अवर निरीक्षक कुन्दन कुमार, अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह व तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन शामिल थे.

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

किशनगंज. किशनगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिला में कई चेकपोस्ट व महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर के रामपुर, फरिंगगोला मद्य निषेध चेकपोस्ट सहित कई जगहों पर गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसके साथ ही शराब तस्करी न हो इसे लेकर भी जांच की जा रही है. जिला प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version